संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर विरोध जारी है। विरोध के बीच फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दिलचस्पी भी तेज हो रही है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर कपूर का एक खास अंदाज देखने के मिला है। रणवीर सिंह ने इस किरदार में घुसकर इसे निभाया है। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने खिल्जी लुक का कोलराज बनाकर भी शेयर किया है। रणवीर इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। रणवीर ने इस रोल के लिए अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई जो कि काफी चर्चा में रही। रणवीर अपने खिलजी लुक में खतरनाक नजर आ रहे हैं। उनका अंजाद वैसा ही है जैसा इस फिल्म में उनका कैरेक्टर है।
खिलजी का किरदार अदा करने के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की। उन्होंने अपने आप को कुछ दिनों तक अपार्टमेंट में बंद रखा। रणवीर ने अपने आप को इस कैरेक्टर में इस कदर ढाल लिया था कि उनका अपने दोस्तों से बात करने का अंदाज भी वैसा हो गया था। खिलजी के रोल से बाहर निकलने के लिए रणवीर को साइकेट्रिस्ट की मदद लेनी पड़ी।रणवीर के साथ दीपिका के लुक की भी काफी चर्चा है। शाहिद कपूर इस फिल्म में राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में नजर आएंगे।बता दें कि फिल्म का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। करणी सेना ने खासकर रणवीर और दीपिका के किरदार पर आपत्ति जताई है।
No comments:
Post a Comment